इस शारीरिक समस्या से जूझ रहा ये क्रिकेटर मोहाली में इंडिया के लिए डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में हुआ सीरीज का दूसरा वनडे कप्तान रोहित के अलावा एक और प्लेयर के लिए खास रहा। इस मैच में भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने डेब्यू किया। उन्होंने 18 साल 69 दिन की उम्र में ये मैच खेला। इसके साथ ही वे भारत के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले सातवें क्रिकेटर बन गए। इस मैच में उन्होंने 65 रन देकर 1 विकेट लिया। इस साल IPL में पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स से खेल चुके सुंदर एक बड़ी शारीरिक समस्या से पीड़ित हैं। सिर्फ एक कान से सुन पाते हैं सुंदर...
- वाशिंगटन सुंदर को सिर्फ एक कान से सुनाई देता है। जब वे चार साल के थे, तब उनकी बीमारी का पता चला था।
- इसके बाद इलाज के लिए उनके पैरेंट्स कई अस्पतालों में घूमे, लेकिन फिर पता चला कि ये बीमारी ठीक नहीं हो सकती।
- सुंदर को भी इसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन उन्होंने इस कमजोरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
- घरेलू क्रिकेट में ये प्लेयर तमिलनाडु की टीम से खेलता है। उन्होंने अक्टूबर 2016 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
- वे कहते हैं, ‘मुझे मालूम है कि फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ियों को कॉर्डिनेट करने में दिक्कत होती है। पर उन्होंने कभी इसके चलते मुझसे शिकायत नहीं की। वे मेरी कमजोरी को लेकर कभी कुछ नहीं कहते।
Post a Comment