टी10 टूर्नामेंट : दुसरे सेमीफाइनल में अफरीदी की तूफानी पारी पर शोयब मलिक की तूफानी पारी पड़ी भारी, फाइनल में पंजाबी लीजेंड्स
दुबई में चल रहे टी10 टूर्नामेंट का आज रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पख्तुंस और मिस्बाह उल हक़ की कप्तानी वाली पंजाबी लीजेंड्स की टीम के बीच शारजहां के मैदान में खेला गया.
टूर्नामेंट के इस दुसरे सेमीफाइनल मैच में मिस्बाह उल हक़ की कप्तानी वाली पंजाबी लीजेंड्स ने शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पख्तुंस को एक 9 विकेट से हरा दिया.
अफरीदी की तूफानी 41 रन की पारी से खड़ा किया 129 का बड़ा स्कोर
इस मैच में पख्तुंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पख्तुंस की टीम ने कप्तान शाहिद अफरीदी और ओपनर अहमद सहजाद की शानदार पारीयों की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में मात्र 129 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया.
पख्तुंस के लिए शाहिद अफरीदी ने ने 17 गेंदो में 41 रन की एक बहुत ही विस्फोटक पारी खेली. वही अहमद सहजाद ने ने 29 गेंदों में 58 रन की एक अच्छी पारी खेली. पंजाबी लीजेंड्स के लिए रवि बोपारा ने अपने दो ओवर में मात्र 21 रन देकर दो विकेट लिए.
मलिक-रोंची की साझेदारी से लक्ष्य किया हासिल
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पख्तुंस की टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही और 2.3 ओवर में ही ओपनर ल्युक रोंची और उमर अकमल ने 32 रन जोड़ दिए थे.
उमर अकमल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये शोयब मलिक ने भी अपने तूफानी तेवर दिखाये और आते ही जबर्दस्त शॉट लगाने लगे.
मलिक और रोंची के बीच 100 रन की हुई नाबाद साझेदारी की बदौलत यह मैच पंजाबी लीजेंड्स ने 9.1 ओवर में 9 विकेट शेष रहतेअपने नाम कर लिया.
शोयब मलिक ने जहां तूफानी 17 गेंद में 48 रन की पाई खेली, तो वही ल्युक रोंची ने भी 34 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेली.
टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची पंजाबी लीजेंड्स
इस दुसरे सेमीफाइनल में 9 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली पंजाबी लीजेंड्स इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई आज रविवार को ही उनका फाइनल मुकाबला इयान मॉर्गन की कप्तानी वाली केरला किंग्स से होगा.
Post a Comment