टाटा ओपन में पाइर करेंगे शिरकत
पुणे, 14दिसम्बर; विश्व की 41वीं वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी बेनोइट पाइरे टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।
पाइरे 30-31 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर में हिस्सा लेंगे।
फ्रांस के इस खिलाड़ी के साथ स्पेन के 164वीं वरीयता प्राप्त टॉमी रोब्रेडो मुख्य ड्रॉ में खेलते दिखेंगे। टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के मैच एक से छह जनवरी तक खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट बालेवाडी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाइरे ने भारत के इस एटीपी टूर्नामेंट में कुल पांच बार शिरकत की हैं और 2017, 2016 तथा 2012 में सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
रोब्रेडो 14 साल बाद भारत आ रहे हैं। वह इससे पहले 2004 में इस टूर्नामेंट में खेले थे, जहां रोमांचक सेमीफाइनल में थाइलैंड के पाराडोर्न श्रीचापन ने उन्हें मात दी थी वहीं 2002 में रूस के आद्रेई स्टोलिरोव ने अंतिम चार में उन्हें हराया था।
इस टूर्नामेंट में सुमित नागल और प्रजनेश गुणेस्वरन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। नागल हाल ही में एटीपी बेंगलुरू का खिताब जीत कर आए हैं।
Post a Comment