अश्विन-जडेजा से अपनी और कुलदीप की तुलना पर भड़के चहल ने तुलना करने वालो को दे डाली नसीहत
भारत और श्रीलंका के बीच वन डे सीरीज में भी भारत ने 2-1 से जीत हासिल कर ली है. आखिरी वन डे में भारत की जीत के हीरो चहल और कुलदीप रहे. कुलदीप और चहल ने इस मैच में 6 विकेट हासिल किये. मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए चहल ने साउथ अफ्रीका दौरे और अश्विन-जडेजा से लगातार हो रही तुलना को लेकर भी बात की.
आईपीएल से मिली है मदद
डेथ ओवर को लेकर बात करते हुए चहल ने कहा कि डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करना हमने आईपीएल से सिखा है.आईपीएल की वजह से हमने डेथ में ओवर में काफी ज्यादा मेहनत भी की है. इसी मेहनत की वजह से डेथ ओवर में हम अच्छा कर पा रहे है.
गति परिवर्तन से मिलता है फायदा
वही अपनी गति के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वन डे में आप को अपनी गति में परिवर्तन करते रहना चाहिए. वही इससे बल्लेबाज़ को भी इससे काफी ज्यादा दिक्कत होती है. इसी वजह से मैं अपनी गति में परिवर्तन कर रहा था.
हमे वहां पर अलग तरह का विकेट मिलेगा
साउथ अफ्रीका के विकेट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका में हमे फ्लैट ट्रैक मिलेगा. लेकिन वहां पर उछाल रहता है. ऐसे में हमे साउथ अफ्रीका जाने से पहले एक महीने का ब्रेक है. ऐसे में खुद को उस दौरे के लिए तैयार कर रहे है. हम साउथ अफ्रीका में ए दौरे पर खेले है,लेकिन हम कभी भी वहां के प्रमुख मैदान पर नही खेले है. ऐसे में हम खुद उस दौरे के लिए तैयार करने की कोशिश कर करेंगे.
हमारी उनके साथ तुलना करना गलत है
वही अश्विन और जडेजा से तुलना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के लिए पिछले 6-7 सालों में बहुत कुछ किया है. मैं और कुलदीप ने अभी सिर्फ तीन –चार सीरीज खेले है. हम सिर्फ अभी तक घरेलू सीरीज खेले है.ऐसे में आप हमारी तुलना उनके साथ नही कर सकते है.हमने अभी तक ओवरसीज में नही खेले है.ऐसे में अगर आप हमारी उनके तुलना करेंगे तो ये गलत होगा.
हम ज्यादा से ज्यादा अटैक करना चाहते है
वही टीम में अपने रोल के बारे में बोलते हुए उन्होने कहा कि हम ज्यादा से जादा विकेट हासिल करने चाहते थे. हम इसी वजह से हमने स्लिप लगाई थी. हम उन पर ज्यादा से ज्यादा अटैक करना चाहते थे.
Post a Comment