भारत करेगा पहले दक्षिण एशिया क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी


गुवाहाटी, 26 नवंबर; भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) 28 नवंबर से पहले दक्षिण एशियाई क्षेत्रिय बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह देश हिस्सा लेंगे। 11 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट देशभक्त तरुण राम फूकान इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।

हिस्सा लेने वाले छह देशों में भारत, भूटान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और माल्दीव शामिल हैं। इस टूर्नामेंट को एशियाई बैडमिंटन परिसंघ से मान्यता प्राप्त है।
बीएआई द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, “इस टूर्नामेंट में मिश्रित टीम और ओपन (बालक, बालिका एकल और युगल और मिश्रित युगल) स्पर्धा में अंडर-19 के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हर टीम में तीन पुरुष और तीन युगल खिलाड़ी के साथ दो अधिकारी मौजूद रहेंगे।”

बीएआई के अध्यक्ष हिमांता विस्वा सरमा ने कहा, “बीएआई का मकसद बैडमिंटन को इस देश में सबसे लोकप्रिय खेल बनाना है। हमारा मानना है कि ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटस की मेजबानी करने से खेल की लोकप्रियता देश में बढ़ेगी।”

असम बैडमिंटन संघ के मानद सचिव उमर राशिद ने कहा, “बीएआई में हमारा यह मानना है कि इस तरह के टूर्नामेंट्स से क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोग इस खेल से जुड़ेंगे। इससे यहां के प्रशंसकों को अंतर्राष्ट्रीय मैच और खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा।”

इसके अलावा गुवाहाटी 12 से 18 दिसंबर से इंटर स्टेट-इंटर जोनल जूनियर बैडमिंटन चैम्पिनयशिप के 42वें संस्करण की मेजबानी करेगा।

No comments

Powered by Blogger.