TOP 5: रॉयल रम्बल 2018 में केन को ब्रोक लेसनर से भिड़ाने के पांच बड़े कारण, अंडरटेकर की हार का बदला लेना भी है शामिल
इस आर्टिकल में जानिये आखिर क्यों रॉयल रम्बल 2018 में ब्रोक लेसनर को केन के खिलाफ ही उतरना चाहिए.
1. मेन इवेंट मैच की क्वालिटी
रॉयल रम्बल हमेशा ही बड़ा मैच माना जाता है, इसमें कई धमाकेदार पल देखने को मिलते हैं. अगर ब्रोक लेसनर को केन के खिलाफ ही उतारा गया तो ऐसा करने से मेन इवेंट मैच में काफी क्वालिटी देखने को मिलेगी, अगर ब्रोक को किसी और से लड़ाया गया तो वह रेस्लर मेन इवेंट मैच में नहीं दिखेगा जिससे क्वालिटी पर असर पड़ेगा.
WWE ब्रोक लेसनर की रॉयल रम्बल स्टोरीलाइन को एक और मोड़ दे सकती है और वो है अंडरटेकर की हार. दरअसल, केन को रॉयल रम्बल में ब्रोक लेसनर के खिलाफ उतारकर कंपनी फैन्स को ऐसा दिखा सकती है कि केन अंडरटेकर की हार का बदला लेने आये हैं. गौरतलब है कि रेसलमेनिया 30 में ब्रोक लेसनर ने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ दी थी.
Post a Comment