भले ही ना मिला हार्दिक को बल्लेबाजी का मौका लेकिन हार्दिक ने किया वो जो 34 साल से आज तक नहीं कर सका था कोई भी भारतीय


भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक के दौर पर नजर दौड़ाई जाए तो वैसे तो कई ऑलराउंडर खिलाड़ी आए। जिसमें हाल के सालों में इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी और ऋषि धवन को भी माना जाए, लेकिन इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने एक खास प्रभाव नहीं छोड़ा। इसके बाद साल 2016 की शुरूआत में बडौदा से एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम में जगह बनायी और आज वर्तमान समय में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के एक खास खिलाड़ी बन गए हैं।
हार्दिक पंड्या चल रहे हैं महान ऑलराउंडर कपिल देव के नक्शेकदम

हार्दिक पंड्या हर मैच के साथ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपना कद मजबूत करते जा रहे हैं। हार्दिक पंड्या अपने हरफनमौला प्रदर्शन से आज के दौर में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे विश्वविजेता कप्तान कपिल देव के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने इस साल तो बेहद ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
इस साल हार्दिक ने किया 500 रन और 30 विकेट का डबल

भारतीय युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने इस साल तो गेंद और बल्ले दोनों से धमाल किया है। हार्दिक अब तो अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर संभावना को मजबूत बनाते जा रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने इस साल अब तक अपने बल्ले से जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 557 रन बना लिए हैं, वहीं हार्दिक ने गेंदबाजी में भी भारतीय टीम के लिए उपयोगी योगदान देते हुए 30 विकेट हासिल कर लिए हैं।

34 साल पहले कपिल देव ने भी किया था इस तरह का डबल

भारतीय क्रिकेट इतिहास की तरफ नजर दौड़ाई जाए तो पिछले 34 साल से किसी भी खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 30 विकेट और 500  विकेट का डबल नहीं किया है। हार्दिक से पहले 34 साल के पहले भारत के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव ने इस तरह का कारनामा किया था।

कपिल ने 1983 में 500 रन और 30 विकेट का डबल किया था। कपिल देव के बाद भारतीय टीम उस तरह के ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए तरस रही थी, लेकिन अब हार्दिक पंड्या ने भारतीय क्रिकेट में कपिल देव जैसी काबिलियत की दस्तक दी है।
हार्दिक में है दमदार छक्के लगाने की काबिलियत

हार्दिक पंड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य की एक खास संभावना दिखायी है। हार्दिक उपयोगी गेंदबाजी करने के साथ ही बल्लेबाजी में भी तगड़े हाथ दिखा रहे हैं। हार्दिक में खास बात तो ये है कि वो किसी भी समय अपने दमदार छक्कों की मदद से मैच का रूख पलने का माद्दा रखते हैं जो हार्दिक पंड्या दिखा भी रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.