IPL UPDATE: धोनी की बढ़ेगी और भी पॉवर पहली बार इस नये नियम के साथ खेला जायेगा आईपीएल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को आधुनिक बनाने के लिए आईसीसी नए नियम बनाती रहती है. इसी मे से एक नियम है जिसका नाम है डिसिशन रिव्यु सिस्टम (डीआरएस). यह नियम कुछ वर्षों पहले ही क्रिकेट में स्थान लिया है हालांकि, बीसीसीआई कभी भी डीआरएस का हिमायती नहीं रहा है. सालों तक उसने भारत के मैचों में इस नियम को लागू नहीं किया, लेकिन पिछले दिनों बीसीसीआई ने देश में होने वाले अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में डीआरएस को मंजूरी दे दी. अब लगता है, डीआरएस बीसीसीआई को भी भा गया है. शायद जल्द ही यह सिस्टम भारत के सबसे चर्चित टूर्नामेंट में दिखाई दे.
बीसीसीआई ने बीते शुक्रवार को विजाग में एक कार्यशाला का आयोजन किया. जो अपने आप में ऐसी पहली डीआरएस के ऊपर कार्यशाला थी. यह वर्कशॉप आईसीसी के अंपायर कोच डेनिस बर्न्स, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब अंपायर बन चुके पॉल रिफ्फेल के देख रेख में आयोजित की गयी जिसमे आईसीसी पैनल से बाहर टॉप 10 भारत के अंपायरों ने हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि ये सभी अंपायर आईपीएल में नजर आने वाले हैं. बीसीसीआई आईपीएल से पहले इन अंपायरों को इस तकनीक में पारंगत करना चाहती है.
आईपीएल अधिकारी ने बात को नकारा-
आईपीएल में डीआरएस शामिल किए जाने को लेकर जब टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने आईपीएल के एक बड़े अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने डीआरएस को आईपीएल में अभी शामिल किए जाने से मना किया है लेकिन इसे पूरी तरह से नकारा नही है.
अधिकारी ने कहा, हाँ, यह अपने आप में पहली ऐसी कार्यशाला है. क्रिकेट में आने वाले दिनों में टेक्नोलोजी महत्वपूर्ण स्थान अदा करने वाली है. इसी लिहाज से अंपायरों को डीआरएस को लेकर प्रशिक्षित किया गया है. आईपीएल में शामिल करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन अभी समय है.
अधिकारी ने कहा, भारतीय अंपायर अंतर्राष्ट्रीय मैचों में फोर्थ अंपायरों की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में उन्हें डीआरएस की जानकारी हो इस कारण डेनिस बर्न्स, पॉल रिफ्फेल के नेतृत्व में प्रशिक्षित किया गया है. फोर्थ अंपायर डीआरएस कॉल में अहम् भूमिका निभाते हैं.
नोट: भले ही आईपीएल अधिकारी इस बात को नकार रहे हों, लेकिन एक बात तय है कि डीआरएस की धुर विरोधी रही बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल में इस स्य्तेम को लागू करती हुई नजर आएगी.
Post a Comment