नागपुर टेस्ट में कोहली का बड़ा कारनामा, पोंटिंग और स्मिथ के रिकॉर्ड ध्वस्त
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन अपना 19वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ कोहली ने इस साल (2017) सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में 10 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 10 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, जबकि इससे पहले पोंटिंग के नाम एक कैलेंडर ईयर (साल 2005-06) में 9 इंटरनेशनल शतक थे. वहीं ग्रीम स्मिथ के नाम भी एक कैलेंडर ईयर में इतने ही इंटरनेशनल शतक थे.
एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
1. विराट कोहली - 10 शतक (2017)
2. रिकी पोंटिंग/ ग्रीम स्मिथ - 9 शतक (2005-06)
इतना ही नहीं विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कप्तान रहते हुए 74 पारियों में 11 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महज 49 पारियों में 12 टेस्ट शतक जड़ कर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया.
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. विराट कोहली - 12 शतक, 49 पारी
2. सुनील गावस्कर - 11 शतक, 74 पारी
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 9 शतक, 68 पारी
4. सचिन तेंदुलकर - 7 शतक, 43 पारी
Post a Comment