लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए शमी, बढ़ाई भारत की चिंता
कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. पहले तो भारतीय टीम मजह 172 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई, उसके बाद टीम के गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं. इसी बीच स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिसने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल, श्रीलंकाई पारी के 46वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके कारण वह इस ओवर में सिर्फ पांच गेंदें ही डाल पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. ओवर की बची हुई आखिरी गेंद कप्तान कोहली को करनी पड़ी थी.
मोहम्मद शमी टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के साथ लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे, जिससे टीम इंडिया की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम पहले से ही मुश्किल में है ऐसे में वह अपने एक गेंदबाज को नहीं खो सकते हैं.
आपको बता दें कि श्रीलंका ने कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. श्रीलंका की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45.4 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 165 रन बना लिए हैं. स्टंप्स तक दिनेश चंडीमल 13 और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका हालांकि अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर 172 रनों से सात रन पीछे है.इससे पहले पांच विकेट के नुकसान पर 74 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम कुल 172 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 52 रन, ऋद्धिमान साहा ने 29, मोहम्मद शमी ने 24 जबकि रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाए. वहीं, श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 4 विकेट झटके. पुजारा के अलावा टीम इंडिया के बाकी सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए.
Post a Comment