सानिया पांच साल में पहली बार शीर्ष 10 से बाहर

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा महिला डबल्स रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हो गई हैं। सोमवार को जारी रैंकिंग में वे महिला डबल्स में तीन स्थान के नुकसान के साथ 12वें पायदान पर पहुंच गईं। पिछले पांच वर्षों में यह पहला मौका है जब सानिया साल का समापन महिला डबल्स रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर रहते हुए करेंगी।

सानिया इस महीने के शुरू में चाइना ओपन में खेली थीं और अपनी जोड़ीदार चीन की पेंग शुई के साथ सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। घुटने के दर्द से परेशान सानिया ने बाकी सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया, जिसके कारण वे डब्ल्यूटीए फाइनल्स की होड़ में शामिल नहीं हो पाईं। इसका नुकसान सानिया को रैंकिंग में उठाना पड़ा। सानिया ने लगातार दो साल 2015 और 2016 का समापन महिला डबल्स में नंबर एक पर रहते हुए किया था।

2014 के समापन पर वे नंबर छह पर थीं, जबकि 2013 का समापन उन्होंने रैंकिंग में नौवें पायदान पर रहते हुए किया था। पिछली बार साल के समापन पर वे शीर्ष दस से बाहर 2012 में रही थीं। तब उनकी रैंकिंग 12 थी।

No comments

Powered by Blogger.