डीन जोन्स ने कहा विराट कोहली और मोनालिसा की पेंटिंग में है ये समानता
भारतीय टीम के कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार हो रहे विराट कोहली की बल्लेबाजी से हर दिग्गज प्रभावित हो रहा है. हर मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से कोई ना कोई रिकॉर्ड निकल रहा है. इस खिलाड़ी के मुरीद भारत में ही नहीं पूरे विश्व में मौजूद हैं. इनके हालिया फॉर्म को देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगलने वाला है.
जानें आखिर क्यों विराट की तुलना अब मोनालिसा की इस पेंटिंग से हो रही है
विराट के खेल का जादू ही कहा जाएगा कि अब उनकी तुलना मोनालिसा से होने लगी. विराट के मुरीद हो चुके ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर डीन जोन्स ने हाल ही में एक बयान दिया.सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत करते हुए डीन जोन्स ने कहा, ‘कोहली के खेल में कमजोरी ढूंढना वैसा ही है जैसा मोनालिसा की पेंटिंग में किसी चूक को ढूंढना
डीन जोन्स ने कहा, विराट को मैच के समय उससे बाते ना करना और गुस्सा ना दिलाना
इसके अलावा डीन जोन्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह भी दे डाली कि आखिर इस दिग्गज बल्लेबाज का सामना कैसे करा जाए. डीन जोन्स ने कहा, ‘मैच के समय उससे बाते ना करना और गुस्सा ना दिलाना.उसको अपना सबसे अच्छा दोस्त बना लो.टीमों को उसके कवर ड्राइव पर लगाम लगानी चाहिए और अलग-अलग जगह पर गेंदबाजी करते रहना चाहिए.’
विराट कोहली को ऐसे करे आउट
‘कोहली की पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को चौथे स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करनी चाहिए और उनको बैकफुट पर खेलने को मजबूर करना चाहिए. ऑफ स्टंप से बाहर उनको शॉट खेलने के लिए जगह ना दें. शुरुआत में गेंदबाजों को उनको शॉर्ट गेंदें करनी चाहिए और फिर बाहर निकलती गेंदों से परेशान करना चाहिए ताकि बल्ले का बाहरी किनारा मिल सके.
गौरतलब है कि,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 नवंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा.अगर विराट कोहली की यह टीम सीरीज पर कब्जा करती है तो यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम कोई सीरीज जीतेगी.
Post a Comment