वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने ओवर में जड़े 6 छक्के, मात्र 39 गेंद में लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने घरेलू मैचों में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सिडनी के इस बल्लेबाज ने अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप ओवर में 6 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी है।
न्यू साउथ वेल्स मेट्रो के लिए खेलते हुए डेविस ने शानदार दोहरा शतक बनाया। उनकी इस पारी की वजह की वजह से उनकी टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
शानदार दोहरा शतक बनाया
न्यू साउथ वेल्स मेट्रो के बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने नार्थरन टेरिटरी के खिलाफ 207 रनों की पारी खेली। 74 गेंद में शतक बनाने वाले इस बल्लेबाज ने अगले 39 गेंद में दोहरा शतक बना दिया।
डेविस ने 115 गेंद पर 207 रन बनाये। उनकी इस पारी में 17 छक्के शामिल थे। इसमें 6 छक्के उन्होंने ऑफ स्पिनर जैक जेम्स के एक ही ओवर में जड़ दिया। यह उनकी टीम की पारी का 40वां ओवर था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया इंटरव्यू
एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद एमएसडब्लू मेट्रो के कप्तान कप्तान डेविस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने बताया कि दो छक्के लगने के बाद उनके दिमाग में 6 छक्के वाली बात चलने लगी थी।
ओलिवर डेविस ने कहा
“पहले दो छक्कों के बाद मेरे दिमाग में यह बात आई और मैंने कोशिश की और वह सफल रहा। मैं स्क्वायर लेग से लेकर मिड विकेट के बीच शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था। गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले ही उसे स्लॉग करने की कोशिश में था।”
अंडर-19 वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक
207 रनों की पारी खेलने के साथ ही ओलोवर डेविस अंडर-19 क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं। अंडर-19 क्रिकेट में उनसे पहले किसी भी बल्लेबाज ने वनडे मैच में यह कारनामा नहीं किया था।
इसके साथ ही ओलिवर ने पारी में 17 छक्के जड़ दिए हैं। वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है। इन सभी बल्लेबाजों ने 16 छक्के जड़े थे।
देखें वीडियो:
— PRINCE SINGH (@PRINCE3758458) December 3, 2018
Post a Comment