AUSvsIND: सीरीज से पहले जाने कैसा है भारत के 5 प्रमुख गेंदबाजों का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन, नम्बर 1 है सबसे ज्यादा अनुभवी


भारतीय टीम 6 दिसम्बर से एडिलेड में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हालाँकि, अभ्यास मैच में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से टीम दबाव में जरुर है, लेकिन उनके पास ऑस्ट्रेलिया टीम को ढेर करने का मद्दा जरुर है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में गेंदबाजों ने यह साबित भी किया है।

भारत की गेंदबाजी अब युवा नहीं रही और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी प्रमुख गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। आइये आपको भारत के 5 प्रमुख गेंदबाजों का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के बारे में बताते है।

#5 भुवनेश्वर कुमार


भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रमुख हथियार हो सकते हैं। चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। भुवी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। उन्हें पिछले दौरे में सिडनी टेस्ट खेलने का मौका मिला था। उस मैच में उन्होंने 42 ओवर की गेंदबाजी की।

इसमें 168 रन देने के बाद उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला। भुवनेश्वर ने पहले के मुकाबले अब अपनी गति में भी सुधार किया है और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन सकते हैं।

मैचओवरमेडेनरनविकेट5 विकेट10 विकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसतस्ट्राइक रेट
14251681001/46168252



#4 मोहम्मद शमी


मोहम्मद शमी इस समय टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का मुख्य हथियार हैं। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। सीरीज में नाथन लायन के बाद सबसे ज्यादा विकेट उन्हीं के नाम दर्ज थे।

ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 3 मैच में उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं। उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी 112 रन देकर 5 विकेट है, जो उन्होंने सिडनी में लिया था।


मैचओवरमेडेनरनविकेट5 विकेट10 विकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसतस्ट्राइक रेट
3126.31553715105/11235.850.6

#3 रविचंद्रन अश्विन


रविचंद्रन अश्विन इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। इसके बावजूद उन्होंने एशिया से बाहर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में 8 मैचों में उन्होंने 50 विकेट चटकाए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में उन्हें 6 मैच में सिर्फ 21 विकेट मिले हैं।

घर में जहाँ उनका औसत करीब 23 का है वहीं ऑस्ट्रेलिया में यह 55 का हो जाता है। अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव हो गया है और इस दौरे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

मैचओवरमेडेनरनविकेट5 विकेट10 विकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसतस्ट्राइक रेट
6339.447114921004/10554.7197.05

#2 उमेश यादव


उमेश यादव इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। वह दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा चुके हैं। इसी वजह से उन्हें वहां की परिस्थिति का अच्छे से अनुभव है।

ऑस्ट्रेलिया में खेले 7 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं। वह वर्तमान भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट उन्हीं के नाम दर्ज हैं।
मैचओवरमेडेनरनविकेट5 विकेट10 विकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसतस्ट्राइक रेट
7236.329109925105/9343.9656.76

 
#1 ईशांत शर्मा



ईशांत शर्मा इस टीम में एकमात्र गेंदबाज हैं जो 2007-08 की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस सीरीज में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से रिकी पॉन्टिंग को काफी परेशान किया था।

उसके बाद उनके प्रदर्शन की निरन्तरता की कमी रही, लेकिन हाल के इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया में खेले 10 टेस्ट मैच में उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं।

मैचओवरमेडेनरनविकेट5 विकेट10 विकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसतस्ट्राइक रेट
10351.350124320003/3862.15105.45


No comments

Powered by Blogger.