न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नाथन मैकुलम की पत्नी ने उड़ाया उनके निधन की अफवाह, मैकुलम ने पेश किया खुद के जिन्दा होने के सबूत


हिंदी का एक शब्द होता है अफवाह… एक ऐसा शब्द जो इतनी तेजी के साथ या यूं कहें कि आग की तरह फैल जाता है। लेकिन इस अफवाह शब्द में ही कोई सच्चाई नहीं होती है इस शब्द का मतलब ही ये होता है कि बनी बनाई बात या उड़ाई खबर, अक्सर जब किसी बात को लोगो के सामने बिल्कुल सच्चाई के रूप में [पेश की जाती है और बाद में इसके झूठे होने के प्रमाण मिलते हैं, तो इसे अफवाह कहते हैं।

नाथन मैकुलम के दुनिया को अलविदा कहने की उड़ी खबरें

ऐसी कई खबरें अक्सर ही सुनने को मिलती है जिसको लोगों के द्वारा सच्चाई तो मान लिया जाता है लेकिन वो होती हैं पूरी तरह से निराधार… अफवाह।


अब आप सोच रहे हैं कि आखिर खेल की खबरों के साथ ये अफवाह शब्द क्यों जुड़ा तो आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल में खेले पूर्व क्रिकेटर नाथन मैकुलम के साथ अफवाह वाला एक बड़ा अनोखा वाकया घट गया जिसमें उनके नाम से अफवाह फैलाई गई कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किसी अकाउंट से उड़ाई गई नाथन मैकुलम के निधन की खबर


आजकल सोशल  मीडिया का जमाना है और ये खबर आग की तरह फैल गई कि नाथम मैकुलम ने दुनिया को अलविदा कह दिया हर कोई इस बात को विश्वास में लेने के बाद उनके आत्मा को शांति की कामना करने लगे और श्रद्धांजलि देने लगे।


नाथन मैकुलम खुद ने सामने आकर अपने निधन की खबर को बताया बकवास


फिर क्या था तेजी के साथ ये खबर पूरे दुनिया भर में फैल गई जिसके बाद जब नाथम मैकुलम खुद को अपने मरने की खबर पता चली तो उन्होंने खुद अपनी सेल्फि लेकर ट्वीट कर फैंस और हर किसी को जानकारी दी कि वो जिंदा हैं।



नाथन मैकुलम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से जिस अकाउंट यानि न्यूजीलैंड क्रिकेट फैंस हब के उस झूठे ट्वीट और साथ ही अपनी खुद की फोटो के को शेयर करने के साथ ही लिखा कि

“मैं जीवित हूं और इन खबरों को लात मारता हूं। ये पता नहीं कि ये खबर कहां से आयी लेकिन ये बिल्कुल गलत है। आप सभी को प्यार।”


आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।

No comments

Powered by Blogger.