आईसीसी ने घोषित की खिलाड़ियों की नई टेस्ट रैंकिंग, जानिए कहाँ पहुंचे भारतीय खिलाड़ी


बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग घोषित कर दी है। इन दोनों टीमों के अलावा पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के आसानी से 2-0 से हरा दिया, वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीरीज 2 मैच के बाद 1-1 से बराबर है। भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है


बांग्लादेश के गेंदबाजों को काफी फायदा


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेश के लगभग सभी गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है। दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मेहदी हसन को 14 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 16वें स्थान पर पहुँच गये हैं। इसके साथ ही वह बांग्लादेश की नंबर एक टेस्ट गेंदबाज भी बन गये हैं।

हसन ने कप्तान शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम को पीछे छोड़ दिया है। शाकिब अभी टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग में 21वें स्थान पर हैं वहीं तैजुल गेंदबाजी रैंकिंग में 22वें स्थान पर हैं।


बल्लेबाजी के टॉप-20 में कोई बदलाव नहीं



बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की सीरीज में बंगलादेशी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इससे आईसीसी रैंकिंग के टॉप-20 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रैंकिंग में जरुर फायदा मिला है। मुशफिकुर रहीम को बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 28वें स्थान पर पहुँच गये हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले महमूदुल्लाह को 15 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 48वें स्थान पर पहुँच गये हैं। वेस्टइंडीज टीम में सिर्फ शिमरन हेटमायर को रैंकिंग में फायदा हुआ है। विंडीज का यह बल्लेबाज 28 स्थान की छलांग के साथ 52वें नंबर पर पहुँच गया है।



टॉप 20 बल्लेबाजी रैंकिंग

रैंक(+/-)खिलाड़ीटीमपॉइंटऔसत
1( – )विराट कोहलीInd93554.57
2( – )स्टीव स्मिथAus91061.37
3( – )केन विलियमसनNZ87650.42
4( – )जो रूटEng80750.44
5( – )डेविड वार्नरAus80348.2
6( – )सी पुजाराInd76549.54
7( – )डी करुणरत्नSL75337.6
8( – )डीन एल्गरSA72441.05
9( – )एडेन मार्क्रामSA703*47.27
10( – )उस्मान खवाजाAus69943.83
11( – )डी चंडीमलSL69544.28
12( – )अज़हर अलीPak68344.47
13( – )रॉस टेलरNZ68246.59
14( – )हाशिम अमलाSA67347.23
15( – )फाफ डु प्लेसिसSA66542.33
16( – )जॉनी बेयरस्टोEng65337.71
17( – )हेनरी निकोलसNZ644*!36.07
18( – )जोस बटलरEng635!36.76
19( – )अजिंक्य रहाणेInd63341.4
20( – )कुसल मेंडिसSL62736.11


टॉप-20 गेंदबाजी रैंकिंग 

रैंक(+/-)खिलाड़ीटीमपॉइंटऔसत
1( – )कागिसो रबाडाSA88221.71
2( – )जेम्स एंडरसनEng87426.98
3( – )एम अब्बासPak829*16.62
4( – )वर्नन फिलेंडरSA82621.54
5( – )रविंद्र जडेजाInd81223.5
6( – )पैट कमिन्सAus784*23.81
7( – )आर अश्विनInd77725.44
8( – )ट्रेंट बोल्टNZ77228.07
9(+1)यासीर शाहPak75228.23
10(-1)जेसन होल्डरWin751*28.5
11(+1)जोश हैजलवुडAus74426.84
12(-1)शैनन गेब्रियलWin74229.73
13( – )नील वाग्नेरNZ74028.49
14=( – )नाथन लियोनAus70632.21
( – )टिम साउथीNZ70630.82
16(+14)मेहदी हसनBan696*!29.78
17(-1)स्टुअर्ट ब्रॉडEng69429.04
18(-1)मिशेल स्टार्कAus69328.52
19(-1)केशव महाराजSA692*27.65
20(-1)दिलरुवान परेराSL689!31.49


No comments

Powered by Blogger.