पंजाब vs दिल्ली: गौतम गंभीर हुए फ्लॉप अब भी मैदान पर डंटे हुए हैं युवराज सिंह
भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और गौतम गंभीर आज दिल्ली और पंजाब के तरफ से रणजी मुकाबले में खेला. एक तरफ जहाँ गौतम गंभीर के लिए पहली पारी अच्छी नहीं रही गौतम गंभीर एक रन पर अपना विकेट गंवा दिया.
युवराज 16 रन बना कर नाबाद हैं
बता दें, सिद्धार्थ कौल की घातक गेंदबाजी के बाद दिल्ली की पूरी टीम 107 रन पर आल आउट हो गई. कौल ने 6 विकेट अपने नाम किए. जब पंजाब बल्लेबाजी करने आई तब उनको भी शुरूआती झटके लगे लेकिन कप्तान मनदीप सिंह ने पारी को संभाला. युवराज साथ देते हुए 16 रन पर नाबाद खेल रहे हैं.
रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में हो रहा है मुकाबला
बता दें,दिल्ली और पंजाब के बीच बुधवार से नई दिल्ली में यह मुकाबला शुरू हुआ. रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में युवराज सिंह इस राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप के 2018-19 सत्र में पहली बार खेलते हुए दिखें. युवराज की वापसी से पंजाब को मजबूती मिली है जो पहले दो मैचों में आंध्र और मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने में नाकाम रहा था.
भारत की तरफ से जून 2017 में अपना आखिरी मैच खेला था युवराज सिंह ने
भारत की तरफ से जून 2017 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज पंजाब के हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. युवा खिलाड़ी शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं.
पहली जीत की तलाश में दोनों टीमें
पंजाब की तरह दिल्ली भी इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा. उसने इससे पहले हैदराबाद और हिमाचल के खिलाफ अपने मैच ड्रॉ खेले. नितीश राणा की अगुआई वाली टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच में पहली बार में बढ़त हासिल नहीं कर पाई थी.
चोटिल होने के कारण हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर वापसी तो हुई लेकिन बल्ले से रन नहीं बने. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भारत ए टीम के साथ होने के कारण इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.
तमिलनाडु और बंगाल की नजरें सत्र की पहली जीत पर
तमिलनाडु रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी के महत्वपूर्ण मैच में बुधवार से चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम में बंगाल से भिड़ेगा जिसमें दोनों टीमों की नजरें सत्र की पहली जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी.
बाबा इंद्रजीत की अगुआई वाली तमिलनाडु की टीम के तीन मैचों में पांच अंक हैं. ये तीनों मैच बारिश से प्रभावित रहे और टीम को उम्मीद होगी कि इस बार बारिश खलल नहीं डालेगी.
अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.
Post a Comment