AUSvsIND- टी-20 सीरीज के नायक रहे धवन-कार्तिक की टेस्ट सीरीज में जगह लेंगे ये फ्लॉप सितारें


भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक बढ़िया शुरुआत की जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर करवाया। वैसे भले ही भारतीय टीम इस टी-20 सीरीज को जीत तो नहीं सकी, लेकिन भारत का जैसा प्रदर्शन रहा वो सीरीज जीत से कम भी नहीं कहा जा सकता।

टी-20 सीरीज के नायक टेस्ट सीरीज से नदारद भारत ने टी-20 सीरीज को तो बराबरी के साथ खत्म किया है और अब कुछ ही दिनों में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। टेस्ट सीरीज में भारतीय प्रशंसकों की नजरें लगी हुई हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं लेकिन यहां एक बात जो सबसे ज्यादा परेशान करने वाली है वो है टी-20 सीरीज के दो नायक टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आएंगे।

टी-20 सीरीज में चला जमकर बल्ला, टेस्ट सीरीज में नहीं दिखेंगे शिखर धवन और दिनेश कार्तिक

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी और एक तरह से डोमिनेट किया। लेकिन जिन दो खिलाड़ियों शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के दम पर भारत ने ये काम किया उन दोनों को ही टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया है।


टी-20 सीरीज के दौरान अपने बल्ले से कंगारू टीम को खूब परेशान करने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया। शिखर धवन जहां 76 और 41 रनों की पारी के साथ मैन ऑफ द सीरीज रहे तो वहीं दिनेश कार्तिक ने अहम मौके पर 30 और 22 रनों की तेज पारी खेली।

ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे फ्लॉप बल्लेबाज लेगें इनकी जगह

भले ही इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीताया लेकिन टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को ऐसे खिलाड़ी रिप्लेस करेंगे जिनका बल्ला टी-20 सीरीज में पूरी तरह से खामोश रहा।


टी-20 सीरीज में केएल राहुल और ऋषभ पंत का बल्ला बुरी तरह से खामोश रहा। ये दोनों ही बल्लेबाजों  मिले मौके का फायदा बिल्कुल भी नहीं उठा सके। ऐसे में ये फ्लॉप खिलाड़ी तो टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और टी-20 सीरीज में रन बनाने वाले बल्लेबाजों को स्वदेश भेज दिया गया।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।

No comments

Powered by Blogger.