23 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले पहले पार्सी क्रिकेटर बने अरजन नगवासवाला



भारतीय क्रिकेट में अब तक हमने हिंदू खिलाड़ियों के साथ ही कई मुस्लिम, सिख और ईसाई खिलाड़ी खेले हैं। इन धर्मों के खिलाड़ी तो बहुत खेले, लेकिन पार्सी धर्म के खिलाड़ी भारतीय टीम में अब तक के इतिहास में गिने-चुने ही हुए हैं। हम जब भारतीय क्रिकेट में पार्सी खिलाड़ियों की बात करें तो, पूर्व खिलाड़ी फारूख इंजिनियर, नारी कॉन्ट्रेक्टर, पॉली उमरीगर, रूसी रूरती जैसे 12 पारसी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया।

हालाँकि अब पिछले कुछ समय से पार्सी खिलाड़ियों में कोई नजर नहीं आ रहा है।

इसी तरह से लंबे समय के बाद भारतीय क्रिकेट में एक और पार्सी खिलाड़ी ने अपनी दस्तक दी है जो रणजी क्रिकेट में अपना दम दिखा रहे हैं। जिसने साबित कर दिया कि अभी पारसी क्रिकेटरों का दौर खत्म नहीं हुआ है और वो अपने धर्म का नाम करने के लिए तैयार हैं।

रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलने वाले अरजन नागवासवाला ने किया प्रभावित

हम बात कर रहे हैं इन दिनों भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी की जिसमें बुधवार को एक पार्सी खिलाड़ी अरजन नागवासवाला ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे गुजरात और मुंबई के बीच मैच में गुजरात के लिए खेलने वाले अरजन नगवासवाला ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए।

5 विकेट लेने के बाद अरजन ने कही ये बात

फाइव विकेट हॉल लेने की कामयाबी हासिल करने के बाद अरजन नगवासवाला ने कहा कि “ये मेरा पहला रणजी सीजन और तीसरा मैच है। मैं गुजरात के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेला था, जहां के प्रदर्शन के आधार पर मुझे रणजी सीजन में जगह मिली।

जब मुझे इस मैच में नई गेंद मिली तो मैं नर्वस था। लेकिन पहले ही ओवर में सारी बैचेनी गायब हो गई। इस मैदान पर ये मेरा पहला मैच था। मुझे सही जगह पर गेंद करने का इनाम मिला।”

अपने पार्सी खिलाड़ियों को लेकर बोले अरजन

अपनी ट्रेनिंग को लेकर अरजन ने कहा कि “वहां कोई क्लब नहीं है। मेरा गांव अंबरगांव महाराष्ट्र की सीमा पर है, हमारे पास कुछ रणजी खिलाड़ी थे और मैंने उनके साथ काम किया। मेरी दिलचस्पी बढ़ी और एक के बाद एक मौके मिलते गए।

अपने पार्सी खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर अरजन ने कहा कि “मेरा क्रिकेट बैकग्राउंड नहीं है। मैं नहीं जानता था कि कुछ पार्सी क्रिकेटर थे, जो भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। उनमें से कुछ नाम भी मुझे मालूम हैं। हालांकि अभी की स्थिति के बारे में पता नहीं है कि कौन-कौन खेल रहा है या नहीं। मैं अपने शहर में सबसे युवा खिलाड़ी हूं। मेरे समुदाय के लोग ज्यादा नहीं हैं।या फिर वो वहां से मुंबई चले गए होंगे।


आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।

No comments

Powered by Blogger.