AUSvsIND- एडिलेड टेस्ट के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी इंडिया XI, रोहित समेत विराट के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

विकेट का जश्न मनाती भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब हर किसी की नजरें 6 दिसंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है। 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार नंबर वन भारतीय टीम की चुनौती है जो उनके लिए कतई आसान नहीं है जिसका अनुमान हर कोई लगा रहा है।

सिडनी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में नजरें भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में कुछ अलग करने का माद्दा रखती है। ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर भारतीय टीम को पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे बड़ा मौका माना जा रहा है।

भारतीय टीम को सिडनी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ही सीरीज को जीतने की शुरुआत जीत से करनी होगी लेकिन नजरें मैच के साथ ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी लगी होंगी।

सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली एंड कंपनी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चुने गए सभी खिलाड़ी जबरदस्त दमखम रखते हैं ऐसे में प्लेइंग इलेवन में से किसी भी खिलाड़ी को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। बहरहाल टीम सि़डनी टेस्ट के लिए क्या होगी वो तो उसी दिन पता चलेगा।



लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आजतक न्यूज चैनल पर अपनी प्लेइंग इलेवन को बताया। सुनील गावस्कर ने जो प्लेइंग इलेवन बतायी है उसमें सबसे चौंकाने वाली बात है कि उन्होंने रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है।

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को नहीं बनाया अपनी पसंद की एकादश का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम में चुना गया है। रोहित शर्मा सीमित ओवर में पिछले कुछ समय से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।



ऐसे में रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद तो है लेकिन सुनील गावस्कर ने उन्हें सिडनी टेस्ट मैच के लिए को अपनी मनपसंद एकादश का हिस्सा नहीं बनाया है।

सुनील गावस्कर ने द्वारा सुनी गई प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को जगह नहीं देने पर पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने भी हैरानी जतायी है जो उन्होंने ट्वीटर पर शेयर की।

ये हैं सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली(कप्तान), मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी  और कुलदीप यादव


आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके

No comments

Powered by Blogger.