ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला से पहले टीम इंडिया को लगा एक ओर बड़ा झटका, एक बार फिर से RULED OUT हुए हार्दिक पंड्या


भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में वापस आने के लिए बेकरार है. अभी हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इस खिलाड़ी ने अपने फिटनेस पर काम किया. अब बीसीसीआइ की मेडिकल टीम का कहना है. अभी इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलने के लिए एक या दो हफ्ते लग सकते हैं.

इसकी वजह से न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया है. इस ऑलराउंडर को अब 14 दिसंबर से मुंबई में बड़ौदा के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान अपनी फिटनेस साबित करने की उम्मीद है.

सितंबर में दुबई में एशिया कप के दौरान इस खिलाड़ी को चोट आई थी

गौरतलब है कि,सितंबर में दुबई में भारत एशिया कप के दौरान इस खिलाड़ी को चोट आई थी. पिछले महीने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए के  टीमों की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने 7 दिसंबर, 9 और 11 को न्यूजीलैंड में तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पांड्या को शामिल किया था लेकिन अगर वो अपनी फिटनेस सही साबित करते हैं तब



पूरी तरह फीट नहीं हैं हार्दिक 

बता दें, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों भारतीय क्रिकेट से दूर है. वजह है इंजरी. हालांकि, लेकिन जिस तरह के वीडियो वो सोशल मीडिया पर डाल रहे थे. ऐसा लग रहा था वो इससे अब वो उबर चुके हैं. और भारतीय टीम में लौटने से पहले खुद को फिट रखने का हर संभव प्रयास करते दिख रहे हैं. हार्दिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वजन उठाते दिख रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया है कि वो अभी पूरी तरह फीट नहीं हैं.

पंड्या ने ट्विटर पर अपना एक अभ्यास का वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा किया था

25 वर्षीय हरफनमौला क्रिकेटर इन दिनों रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहा है. हाल ही में पंड्या ने ट्विटर पर अपना एक अभ्यास का वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा किया था.जहां उन्होंने बताया कि 60 दिन के अंतराल के बाद उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी का अभ्यास शुरू किया है. चोट  की वजह से पंड्या के हाथ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने का मौका निकल गया. लेकिन उनका लक्ष्य  3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों के बाद वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करने पर है.


No comments

Powered by Blogger.