आईएसएल-5 : चेन्नई व केरल ने बांटे अंक


चेन्नई, 29 नवंबर: दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स की टीमों के बीच गुरुवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के रोमांचक मुकाबले का गोलरहित अंत हुआ। चेन्नइयन अब एक अंक लेकर एक स्थान ऊपर चली गई है और वह 10 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है। केरल की टीम इस मैच को जीतकर अपने कुल अंकों की संख्या को दोहरे अंकों में पहुंचा सकती थी लेकिन अभी वह आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है।

पहले हाफ में दोनों टीमों को लय हासिल करने में थोड़ा वक्त लगा। केरल की टीम ने गेंद को अधिक समय तक कब्जे में रखा लेकिन इसके बावजूद वह गोल नहीं कर सकी। दूसरी तरफ, चेन्नई की टीम के पास गेंद कम समय तक रही लेकिन इसके बावजूद उसने कई अच्छे हमले किए। इसाक वैनमालसामवा और थोई सिंह ने गोल पोस्ट पर निशाने लगाए लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सके।

मैच का पहला बड़ा हमला छठे मिनट में चेन्नई ने किया। इसाक ने लेफ्ट फ्लैंक से एक अच्छा क्रास पास आंद्रिया ओर्लांडी के लिए दिया। ओर्लांडी ने हेडर के जरिए गेंद को दिशा दी लेकिन वह सीधे गोलकीपर धीरज के हाथों में चली गई।

21वें मिनट में ओर्लांडी ने जेजे को बॉक्स के अंदर एक बेहतरीन पास दिया लेकिन जेजे का शॉट बार के ऊपर से चला गया। 33वें मिनट में जेजे लालपेखुलवा को एक थ्रू बॉल मिली और उन्होंने उसे बॉक्स में पहुंचे थोई के हवाले कर दिया। नेट उनके सामने था और खाली भी था लेकिन वह गोल नहीं कर सके।

चेन्नई ने 30वें मिनट में एक और बड़ा हमला किया और ओर्लांडी इसके केंद्र में थे। ओर्लांडी हालांकि धीरज को छका नहीं सके। धीरज ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन बचाव किया। 41वें मिनट में रफाएल अगस्तो ने जाकिर मुंजाम्पारा को छकाने के बाद गोल पर एक करारा शॉट लिया लेकिन गेंद वाइड चली गई।

पहला हाफ गोलरहित समाप्त हुआ।

No comments

Powered by Blogger.