AUSvsIND: अभ्यास मैच के तीसरे दिन पृथ्वी शॉ के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, मैदान पर आई गंभीर चोट, देखें वीडियो

चोट के बाद पृथ्वी शॉ को उठाकर ले जाते पैवेलियन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम को उस वक्त करारा झटका लगा जब भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई।

पृथ्वी शॉ को कैच लेने के दौरान लगी गंभीर चोट

एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम इस समय सिडनी क्रिकेट मैदान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ वार्मअप मैच खेल रही है।



इस अभ्यास के तीसरे दिन भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी। तीसरे दिन भारतीय टीम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के सलामी बल्लेबाजों ने बहुत परेशान किया और भारत को पहले विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान पृथ्वी का मुड़ा टखना

इसी इंतजार के बीच मैच के तीसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के सलामी बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट का डीप मिडविकेट की दिशा में कैच लेने के चक्कर में पृथ्वी शॉ अपना टखना चोटिल करवा बैठे ।



क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद को मैक्स ब्रायंट ने स्टेप आउट करते हुए डीप मिडविकेट पर हवा में शॉट खेला जहां पर पृथ्वी शॉ ने कैच का प्रसास किया लेकिन अचानक ही पृथ्वी का टखना मुड़ गया।

पृथ्वी को मैदान से उठाकर ले गए पैवेलियन की ओर

जिसके बाद बाउन्ड्री रॉ के पास ही पृथ्वी शॉ दर्द से कहराते हुए लेट गए और इसके बाद तुरंत ही भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट वहां पहुंचे। इसके बाद उनकी चोट इतनी जबरदस्त थी कि भारतीय टीम के दो सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्यों ने पृथ्वी को सहारा दिया। लेकिन फिर भी शॉ का दर्द कम नहीं हुआ तो इन दोनों ने पृथ्वी को उठा लिया और पैवेलियन की तरफ ले गए।

जिस तरह से पृथ्वी शॉ की चोट और दर्द की तस्वीरें नजर आयी है उससे तो भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगते दिख रहा है। अब देखना ये है कि भारतीय टीम का ये युवा स्टार कब तक फिट हो सके।

Read More :- ClickHere Join 11Wickets Or Earn Money

No comments

Powered by Blogger.