स्विंग गेंदबाजी खेलने के लिए टेनिस गेंद से करता हूँ प्रैक्टिस: शिखर धवन



न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल वेलिंग्टन में खेला जायेगा। भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड में एक भी टी-20 मैच नहीं जाता है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम इस बार यहाँ सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगी। इससे पहले भारत ने 2009 में यहाँ दो टी-20 मैच खेले थे लेकिन टीम को दोनों में हार मिली थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये शिखर धवन

टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मीडिया से बात की। यहाँ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और टीम पर कई बयान दिए। अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्हें कहा

“मेरी बल्लेबाजी के माइंड सेट में बदलाव आया है। बल्लेबाजी इस बात पर निर्भर करती है कि हम किस तरह की विकेट पर खेल रहे हैं। जैसे यहां उतनी ज्यादा स्विंग नहीं थी तो मुझे लगा मैं बहुत सारे ऐसे शॉट खेल सकता हूं। यह सभी कुछ मेरे हिसाब से चलता है तो स्ट्राइक रेट अपने आप बेहतर हो गया।”

ऋषभ पन्त की तारीफ की 

वनडे टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त इस सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पन्त के बारे में शिखर धवन ने कहा

“वह काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और किसी भी टीम से मैच दूर कर सकते हैं। वह हमारे टीम के लिए काफी बेहतर साबित हो सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि मिले मौके का वह पूरा फायदा उठाएंगे।”

स्विंग गेंदबाजी खेलने के लिए टेनिस गेंद से प्रैक्टिस



“स्विंग को बेहतर खेलने के लिए मैं टेनिस बॉस से अभ्यास करना पसंद करता हूं। नेट्स पर थ्रो डाउन हो या फिर गेंदबाज के साथ अभ्यास वो लगातार एक जैसी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में टेनिस बॉल के साथ अभ्यास करने से स्विंग को खेलने में मदद मिलती है।”

1 comment:

Powered by Blogger.