INDvsNZ : अंतिम वनडे मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल



इनदिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसके शुरूआती तीन मुकाबले भारत की टीम ने आसानी से जीत लिए थे. वहीं सीरीज का चौथा मैच न्यूजीलैंड की टीम ने जीत लिया था. अब सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच वेलिंगटन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है.

मार्टिन गुप्टिल अभ्यास सत्र के दौरान हुए चोटिल 



भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड की टीम को बिना मार्टिन गुप्टिल के ही पांचवे वनडे मैच में खेलन पड़ेगा.


खबरों के अनुसार, गुप्टिल अपने साथियों के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे, लेकिन क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान वह अपनी पीठ के बल लेट गए और उन्हें अपनी पीठ पर काफी दर्द महसूस हुआ. टीम के फिजियोथेरेपिस्ट विजय वल्लभ और सिक्योरिटी मैनेजर टेरी मिनिश ने तुरंत मार्टिन गुप्टिल का इलाज किया.

मैच की सुबह लिया जायेगा उपलब्धता पर निर्णय

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मार्टिन गुप्टिल की चोट को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा, कि मार्टिन गुप्टिल के आखिरी वनडे की उपलब्धता पर निर्णय मैच की सुबह ही लिया जायेगा. हालाँकि, मार्टिन गुप्टिल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही है, इसलिए उनके टी-20 सीरीज में भाग लेने की संभावना बनी हुई है.

स्टार ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की जगह कॉलिन मुनरो को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. बता दें, कि कॉलिन मुनरो सीरीज का चौथा वनडे मैच नहीं खेले थे, लेकिन सीरीज के पांचवे वनडे मैच में एक बार फिर टीम की प्लेइंग इलेवन में कॉलिन मुनरो को जगह दी जा सकती है
.



No comments

Powered by Blogger.