एमएसके प्रसाद ने खोला ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत का राज



भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसके घर में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम किया है। हालाँकि, इससे पहले टीम को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में करारी हार मिली थी। वहां टीम चयन पर कई बार सवाल उठे थे। दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को दूसरे मैच में ड्रॉप कर दिया गया था। इस पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने प्रतिक्रिया की है।

हमारा कोई हिडेन एजेंडा नहीं

भुवी के अलावा इंग्लैंड में कुलदीप यादव को लॉर्ड्स टेस्ट में मौका देने पर भी सवाल खड़े हुए थे। अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इसपर सफाई की है। क्रिक्बज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा

“टीम को चुनने या XI खेलने के दौरान टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए किसी भी फैसले के पीछे कोई छिपा एजेंडा या मकसद नहीं होता है। यह आम बात है कि इंसान कई बार गलतियाँ कर देता है। हम आंकड़ों की जगह कई बार हालिया फॉर्म देखते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया में मिला इसका फायदा



भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। एमएसके प्रसाद का मनना है कि यह पहले लिए गए फैसलों का ऑस्ट्रेलिया में फायदा मिला। उन्होंने कहा

“मुझे यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में हमारे कुछ अनुभवों ने ऑस्ट्रेलिया में सही टीम चुनने में हमारी मदद की है। इस भारतीय टीम के लिए एकमात्र लक्ष्य दुनिया भर में अधिक से अधिक मैच जीतना है, और इस प्रक्रिया में हमने कुछ कठिन फैसले लिए होंगे।”

विश्व कप अगला लक्ष्य 



भारतीय टीम के लिए अभी सबसे बड़ा लक्ष्य विश्व कप है। टीम काफी संतुलित दिख रही है और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड को भी उसके घर में वनडे सीरीज में मात दे चुकी है।इसी वजह से भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। विश्व कप के लिए सही टीम चुनना भी चयनकर्ताओं के लिए चुनौती का काम होगा।


No comments

Powered by Blogger.