WEATHER REPORT: जाने बे ओवल में कैसा रहेगा मौसम का हाल, टॉस जीत भारत को लेना होगा ये फैसला?



भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच शनिवार 26 जनवरी को बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. भारत की टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी.

मैच के दौरान छाये रहेंगे बादल 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल में खेले जाने वाले इस दूसरे वनडे मैच के दौरान 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. ह्युमिडीटी भी 63% की रहेगी.


वहीं हवा 19 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. इस मैच में प्रशंसकों के लिए बुरी खबर यह हैं, कि मैच के दौरान मैदान पर बादल बने रहेंगे और यह बादल कभी भी बारिश बनकर बरस सकते हैं और मैच का मजा किरकिरा कर सकते हैं.

अगर भारत टॉस जीतता है, तो उसे गेंदबाजी लेने का निर्णय करना होगा, क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को हमेशा फायदा होता है.


    बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार भिड़ेगी दोनों टीमें 


बता दें, कि वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आजतक कुल 102 वनडे मैच खेले गये हैं. जिसमे भारत की टीम ने 52 वनडे मैच जीते हुए हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 44 वनडे मैच जीते हुए हैं. दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं. वहीं एक मुकाबला टाई रहा है.


बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आजतक कोई मुकाबला नहीं खेला गया है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है.

इस प्रकार है दोनों टीमें 



भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी, रॉस टेलर

No comments

Powered by Blogger.