हार्दिक पांड्या का बैन हटने से ये 3 भारतीय खिलाड़ी गंवा सकते हैं भारतीय टीम से अपनी जगह
गुरुवार 24 जनवरी को बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल से निलंबन हटा दिया है. निलंबन हटने के साथ ही हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ने को कहा है.
अगर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं, तो उनकी जगह किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में ही बताएंगे.
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या को जब सस्पेंड किया गया था, तो हार्दिक की जगह विजय शंकर को ही टीम में शामिल किया गया था. विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिल रहा है, लेकिन अब हार्दिक पांड्या के वापस टीम में आने के चलते विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह खोनी पड़ सकती है.
केदार जाधव
केदार जाधव को भी हार्दिक के वापस आने के बाद प्लेइंग इलेवन से ड्राप किया जा सकता है. दरअसल, केदार जाधव भी बतौर ऑलराउंडर ही भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं, लेकिन जब भारतीय टीम के मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में वापस आ गए है, तो केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
अम्बाती रायडू
हार्दिक पांड्या के वापस टीम में आने से कही ना कही अम्बाती रायडू की जगह पर भी खतरा मंडरा गया है. अम्बाती रायडू का फॉर्म बहुत खराब है. वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.
वहीं हार्दिक पांड्या कप्तान विराट कोहली के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है. ऐसे में कही कप्तान विराट कोहली अम्बाती रायडू को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं और हार्दिक पांड्या को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं.
Post a Comment