कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत और भारतीयों के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग, तो गौतम गंभीर ने किया बोलती बंद



भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कुछ समय ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है। भारत को दो विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके दिल्ली के चुनाव लगने की उम्मीद भी की जा रही है। इसी बीच गंभीर की ट्विटर पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बहस हो गयी।

मुफ्ती ने दी थी धमकी




पीआईएल महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के लोक सभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची है। इसी से नाराज होकर महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा

कोर्ट में समय क्यों बर्बाद करना। धारा 370 को हटाने के लिए भाजपा की प्रतीक्षा करें। यह स्वचालित रूप से हमें चुनाव लड़ने से रोक देगा क्योंकि भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा। ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदुस्तान वालो। तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में।

इसके जवाब में गौतम गंभीर ने लिखा

                      (“यह भारत है, कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा!”)



1 comment:

  1. Hi
    This is nice information please share this post is am also share on social

    ReplyDelete

Powered by Blogger.