IPL 2019: ये हैं हर टीम के वो खिलाड़ी जो अकेले दम पर अपनी टीम को जीता सकते हैं आईपीएल मैच
आईपीएल के 12 वें संस्करण को रोमांच अपने चरम पर है. इस समय हर टीम में एसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने का मद्दा रखते है. प्रत्येक टीम में ऐसे खिलाड़ियों की तो वैसे भरमार देखने को मिलती है, लेकिन आज हम हर टीम में से एक खिलाड़ी की बात करेंगे, जो टीम के लिए तारणहार की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं.
सैम करन (किंग्स इलेवन पंजाब)
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से सैम करन गेंदबाजी में हैट्रिक हासिल कर चुके है. वह इस समय लय में दिखाई दे रहे है. वह 4 मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके है. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह युवा गेंदबाज टीम के लिए अनमोल रत्न साबित हो रहा है.
हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)
मुंबई के लिए वैसे तो पांड्य़ा ब्रदर्श कमाल ही करल रहे है, लेकिन देखा जाए तो हार्दिक पांड्य़ा टीम के लिए रीढ़ की हड्डी़ साबित हुए है. हार्दिक पांड्या ने मुंबई के लिए कई मैचो में आलराउंड प्रर्दशन करके दिखाया है. अभी तक खेल गए पांच मैचों में 102 रन और 4 विकेट हासिल कर चुके है.
जाॅनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद में वैसे तो स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. डेविड वार्नर से लेकर राशिद खान जैसे खिलाड़ियों ने टीम में दमदार उपस्थति दर्ज करवायी है. जाॅनी बायरस्टो ने इस सीजन में शतक भी जमाया है. 2.20 करोड़ की लागत से खरीदे गए इस खिलाड़ी के पास प्रतिभा है, जो अपने प्रतिभा के बदौलत कई मैचों में टीम को जीत दिला चुका है.
कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कगिसो रबाडा बेहतर प्रर्दशन कर रहे है, वह अपने प्रर्दशन से विरोधी टीमों को परेशानी में ड़ालने का काम कर रहे है. वह अभी तक 6 मैचों में 11 विकेट हासिल कर चुके है. जिसमें उनके एक साथ 4 विकेट भी शामिल है, इसी कारण टीम के प्रर्दशन में भी सुधार देखने को मिला है.
आंद्रे रसेल (केकेआर)
केकेआर टीम में एक खिलाड़ी की ही इस समय तूती बोलती हुई नजर आ रही है, आंद्रे रसेल ने अपनी परफार्मंश से टीम को कई हारे हुए मैचों में विजय हासिल करने में मदद करवाई है. विराट की राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब पहला मैच जीतने की कगार पर थी, तब आंद्रे रसेल ने खेल को परिवर्ति करने वाली पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 गेंदो में 48 रन बनाए.
जोस बटलर (राजस्थान राॅयल्स)
जोस बटलर राजस्थान राॅयल्स के लिए तारमहार बने हुए है. बटलर इस बार आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जितानें में कामयाब हुए है. खेले गए कुल पांच मैचों में इन्होंने 176 रन बनाए है.
महेंन्द्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स)
चेन्नई सुपरकिंग्स में कप्तान के रुप में खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आते है, लेकिन इस बार वह टीम के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर रन बनाते हुए भी नजर आ रहे है. वह टीम के लिए संकटमोचक की स्थिति में टीम को संभालने का काम करते है, एक पारी में उन्होंने नाबाद 79 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.
विराट कोहली (राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
विराट कोहली जो कि टीम के कप्तान हैं, इन्होंने 6 मैचों में 203 रन बनाए है , लेकिन टीम को एक भी मैच जीताने में सफल नहीं हुए है. जिसके कारण इनको खासी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.
Post a Comment