FIFA विश्व कप 2018: match जानिए क्या होगी कोस्टा-रिका के खिलाफ़ ब्राज़ील की रणनीति
फ़ीफ़ा विश्व कप 2018 के राउंड ऑफ़ 16 के लिए मंच तैयार होने लगा है। रूस ने पूरे 22 साल बाद अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। वहीँ उरुग्वे ने भी सऊदी-अरब पर मिली जीत के बाद अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया।
आज ग्रुप ई के दो मैच होने वाले हैं, जो इस ग्रुप की मनोदशा साफ़ कर सकते हैं कि कौन सी टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीँ यदि ग्रुप डी के मैच में नाइजीरिया, आइस-लैंड को हरा देती है तो इस ग्रुप के समीकरण बिगड़ते देर नहीं लगेगी।
आइये जानते हैं आज कौन-कौन सी टीमें अगले राउंड में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी।
ब्राज़ील बनाम कोस्टा-रिका
इस मैच में सभी की निगाहें, ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी नेमार पर टिकी होंगी। जिन्हें स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ़ मुकाबले में दायें पैर के अंगूठे में चोट लग गयी थी। हालाँकि टीम मैनेजर, टिटे ने कहा, नेमार पूरी तरह फिट हैं और कोस्टा-रिका के खिलाफ़ मैदान में उतरेंगे।
स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ़ मुक़ाबला 1-1 से ड्रा रह जाने के कारण ग्रुप ई में खलबली सी मची हुई है। क्योंकि पांच बार की चैंपियन टीम के लिए ऐसी शुरुआत का अंदाज़ा किसी को न था।
दोस्ती को भूल मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी
कोस्टा रिका के कोच ने कहा, अलग-अलग ग्रुप्स में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो दूसरे क्लब्स के लिए एक साथ खेलते हैं और काफ़ी अच्छे दोस्त भी हैं। इस मैच में भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। लेकिन इसका मैच में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
राईट-बैक, डानिलो के चोटिल हो जाने के कारण ब्राज़ील के लिए फैग्नर उनकी जगह ले सकते हैं। दूसरी तरफ़ कोस्टा-रिका टीम में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है।
डिफेन्स में सुधार की ज़रूरत
हालाँकि टीम को पहले मैच में सर्बिया के खिलाफ़ 1- 0 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। टीम को संभव ही अपने डिफेन्स में सुधार करने की ज़रूरत है। क्योंकि सर्बिया के खिलाफ़, इस अमेरिकी राज्य के डिफेन्स की धज्जियाँ उडती नज़र आयीं।
बता दें कि 1960 के बाद से ब्राज़ील,कोस्टा-रिका से कभी कोई मैच नहीं हारी है। यह इनकी विश्व कप में तीसरी भिडंत होने जा रही है। दोनों बार ब्राज़ील ने बाज़ी मारी है।
इसलिए 2014 की क्वार्टर-फाइनलिस्ट, कोस्टा रिका, ग्रुप स्टेज में ही बाहर होती नज़र आ रही है।
Post a Comment