अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ियों को शिखर धवन ने दिया ये संदेश
भारत और अफगानिस्तान के बीच कल से एकमात्र टेस्ट मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाने वाला है जिसमें अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी डेब्यू करने वाले है, क्योंकि यह उनका पहला मैच है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी बहुत उत्सुक है और इसका इजहार इन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर की है।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राशिद खान अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन के सामने गेंदबाजी करते हुए नजर आयेंगे जिन्होंने सीजन में 21 विकेट लिए थे तो धवन ने 16 मैचों में 497 रन बनाये थे।
मैच से एक दिन पहले दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, अफगानिस्तान के खिलाफ इस एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच का इंतजार नहीं कर सकते। खेल को बढ़ाना हमेशा आश्चर्यजनक पल होता है और मैं इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। कम ऑन बॉयज!
शिखर धवन का यह 30वां टेस्ट मैच होगा। अब तक खेले गए 29 मैचों में 42.62 की औसत से 2046 रन बनाये है जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। वहीं एक तरफ देखा जाए तो भारतीय टीम में न तो नियमित कप्तान विराट कोहली है और न ही रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज। इस कारण मैच काफी रोमांचक हो सकता है।
हालाँकि, अफगानिस्तान टीम के कप्तान हालिया इंटरव्यू में कहा है कि टीम 11 खिलाड़ियों पर निर्भर करती है, एक पर नहीं। यदि विराट कोहली यहां होते, तो यह मैच कुछ और ही ख़ास हो जाता, उनके साथ टेस्ट खेलना और अधिक मजेदार हो जाता।
Post a Comment