IND VS AFG: वीडियो: शिखर धवन को राशिद खान ने डाली गुगली, लेकिन धवन ने किया कुछ ऐसा देखने लायक थी राशिद की प्रतिक्रिया


अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान क्रिकेट के सीमित ओवर फ़ॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं. टी-20 क्रिकेट में उनके आगे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाता. इस फॉर्मेट में विकेट निकालना राशिद खान के लिए बाएं हाथ का खेल होता है मगर बेंगलूरू में जब यही गेंदबाज टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने उतरा तो हालात बिलकुल बदले हुए दिखाई दिए.

बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. हालांकि धवन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग ही नही रहा था कि वह कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं, बल्कि वनडे मैच की तरह आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान शिखर धवन ने अफगानिस्तान के गुगली स्पेशलिस्ट गेंदबाज राशिद खान के एक ओवर में टी-20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए.
                    एक ही ओवर में तीन चौके जड़ पूरा किया अर्द्धशतक


भारतीय टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही है. पहले सेशन में शिखर धवन और मुरली विजय बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान राशिद खान 14वां ओवर लेकर आए. सामने शिखर धवन 39 रन बनाकर खेल रहे थे. इस समय भारत का स्कोर 63 रन था. राशिद की पहली ही गेंद पर धवन ने जोरदार चौका जड़ दिया. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने फिर चौका जड़ दिया है. जबकि इसी ओवर की पांचवी गेंद पर एक और चौका जड़ धवन ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

धवन की शानदार शतकीय पारी

शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान धवन ने 19 चौके और 3 चौके जड़े. हालांकि वह यामिन अहमदजई की एक गेंद पर गलत शॉट खेल कर आउट हो गए.

Sportznewshindi.com :- (All Images Source in This Post )  https://t.co/KXZh3b563L

No comments

Powered by Blogger.