भारतीय टीम का सेंचुरियन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच जीतना नामुमकिन, खुद ये आँकड़े कर रहे इस बात को बयां


भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से सेंचुरियन के मैदान में शुरू हो गया है इस मैच में टॉस साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने ही जीता है.

डू प्लेसी के टॉस जीतते ही भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी बुरी खबर आ गई है, क्योंकि इस पिच पर पिछले पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है और उनसे अपनी पहली पारी में एक विशाल स्कोर ही बनाया है.

आज हम भी आपकों अपने इस खास लेख में सेंचुरियन के मैदान पर पिछले पांच मैचों की बनाये गये रनों के स्कोर दिखायेंगे और बताएंगे, कि टीमें पहली इनिंग में बड़ा स्कोर करने वाली टीम कितने रनों से जीती है.


आइये डालते है एक नजर सेंचुरियन के मैदान पर बने पिछले पांच पहली पारी के स्कोर पर :

साउथ अफ्रीका-409 रन (39 रन से जीत)
साउथ अफ्रीका ने यहाँ खेलें अपने पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रन का विशाल स्कोर बनाया था यह मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने एक पारी व 39 रन से जीता है.

2. ऑस्ट्रेलिया-397 रन (281 रन से जीत)

सेंचुरियन के मैदान पर खेले गये दुसरे पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाये थे और यह मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने 281 रनों से जीत लिया था.
3. साउथ अफ्रीका-552/5d (220 रन से जीत)

सेंचुरियन के मैदान पर खेले गये तीसरे पिछले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 552/5 पर अपनी पारी घोषित की थी. यह मैच साउथ अफ्रीका टीम ने एक पारी व 220 रनों से जीत लिया था.


4. साउथ अफ्रीका-475 (282 रन से जीत)

सेंचुरियन के मैदान पर खेले गये चौथे पिछले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 475 रन बनाये थे और यह मैच साउथ अफ्रीका टीम ने 282 रनों से जीत लिया था.

5. साउथ अफ्रीका-581/8 (204 रन से जीत)

सेंचुरियन के मैदान पर खेले गये पांचवे पिछले मैच में साउथ अफ्रीका  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 581/8 पर अपनी पारी घोषित की थी. यह मैच साउथ अफ्रीका टीम ने 204 रनों से जीत लिया था.


No comments

Powered by Blogger.