IPL 2018: आईपीएल से पहले बीसीसीआई ने लिया ये बड़ा फैसला


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीवो इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कॉमर्शियल भागीदारों को तीन अलग-अलग श्रेणी में अभिरुचि पत्र (EXPRESSION OF INTEREST) आमंत्रित किए हैं। इसके लिए तीन वर्षों की न्यूनतम अवधि निर्धारित की गई हैं। आपको बता दें कि ये अधिकार आधिकारिक पार्टनर, स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट पार्टनर और अम्पायर पार्टनर के लिए हैं। इनमें से पहले अधिकार आधिकारिक पार्टनर में 6 स्पॉट और बाकी दो स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट पार्टनर और अम्पायर पार्टनर की श्रेणी में एक-एक स्पॉट है।
भारतीय क्रिकेट के विषेश सुत्रों के अनुसार ईअोआई  सौंपने के लिए अंतिम समय सीमा 17 जनवरी के शाम के 5 बजे तक तय की गई है। इसके अलावा इच्छुक पक्षों और बीसीसीआई के बीच निर्णायक विचार-विमर्श 31 जनवरी तक किया जा सकेगा।

एक्प्रेशन ऑफ इंटरेस्ट यानि ईओआई विपणन एजेंसियों द्वारा भी सौंपा जा सकेगा। इसके लिए कुछ खास शर्तें भी रखी गई है जिन्हें किसी भी श्रेणी में अधिकार खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाली विपणन एजेंसियों को पूरा करने की जरूरत होगी। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाली विपणन एजेंसी को कम से कम तीन आईपीएल ऑफीशियल पार्टनरशिप्स के लिए और आईपीएल स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट और आईपीएल अम्पायर पार्टनरशिप्स राइटïस के लिए एक-एक ईओआई सौंपने होंगे। विपणन एजेंसी को ये अधिकार बेचने के संबंध में अपने अनुभव का विवरण भी देना होगा।


धोनी फिर से करेंगे कूल कप्तानी :-आपको बता दें कि 5 अप्रैल को आईपीएल के 11वें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। पहले मैच में दो साल बाद वापसी करने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स 2017 की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। इस मैच में एक बार फिर धोनी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सभी को और खासकर धोनी के फैंस को एक बार फिर मैदान पर धोनी को कप्तानी करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है।
धोनी समेत चेन्नई सुपरकिंग्स के पुराने स्टार सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को चेन्नई के फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया है। वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा समेत जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रिटेन किया है। सभी टीम ने अपने-अपने खास और पसंदीदा प्लेयर को रिटेन कर लिया है।
इस रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली रहे हैं, जिन्हें बेंगलुरू की टीम ने 17 करोड़ रुपयों में रिटेन किया है। जबकि दूसरे नंबर पर धोनी और रोहित को उनकी टीमों ने 15-15 करोड़ रुपए दिए हैं। अब बारी निलामी की है जो जनवरी के आखिरी हफ्ते में होगी।

No comments

Powered by Blogger.