रहाणे की 4 बेस्ट पारियां जिन्होंने विदेश में टीम इंडिया को संभाला
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम मैनेजमेंट ने केपटाउन टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया था, जिसके कारण भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 72 रनों के करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे की कमी उस समय खली थी, जब भारतीय बैटिंग लाइनअप 208 रनों के लक्ष्य को भी हासिल करने में नाकाम रही थी. विदेश में अजिंक्य रहाणे की तकनीक का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ज्यादातर रन गेंदबाजों के अनुकूल हालात में बनाए हैं.
आइए एक नजर डालते हैं अजिंक्य रहाणे की कुछ ऐसी ही पारियों पर
डरबन में अफ्रीका के खिलाफ 96 रनों की पारी
दक्षिण अफ्रीका के 2013-14 दौरे के लिए रहाणे को निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी. उन्होंने डरबन किंग्समीड में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 157 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली और सीरीज में 69.66 की औसत से 209 रन बनाए थे.
वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 118 रन
साल 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर रहाणे ने कीवी टीम के खिलाफ वेलिंगटन में अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला था. रहाणे ने 158 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली थी. रहाणे की इस पारी के चलते टीम मैनेजमेंट ने नंबर 5 के बल्लेबाजी क्रम के लिए उन्हें टेस्ट टीम का स्थायी सदस्य बनाने का फैसला किया.
Post a Comment