INDvsWI: मुंबई वनडे में विराट कोहली कर सकते कुमार संगकारा के अविश्वसनीय रिकॉर्ड की बराबरी
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं. पिछले तीनों मैचों में उन्होंने 140, 152 और 107 रनों की पारियां खेलीं. इन पारियों के दौरान
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं. पिछले तीनों मैचों में उन्होंने 140, 152 और 107 रनों की पारियां खेलीं. इन पारियों के दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की. गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में जब उन्होंने शतक लगाया तो वह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 60वां शतक था.
इस उपलब्धि को उन्होंने सबसे तेज हासिल किया है. इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने 386 पारियां खेलीं जो सचिन तेंदुलकर से 40 पारियां कम है. जबकि वनडे क्रिकेट में 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ये उनका आठवां शतक था.
इसके साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस वर्ष 2000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. वहीं अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़े को छुआ. सबसे तेज इस माइलस्टोन तक पहुँचने वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने ये उपलब्धि 205 पारियों में हासिल की. जबकि सचिन ने ये कारनामा 259 पारियों में किया था.
तीसरे मैच में शतक लगाते ही वह वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. जबकि ऐसा करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने. वहीं वनडे में एक कप्तान के तौर पर शतकों की हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.
कुमार संगाकरा की कर सकते बराबरी
मुंबई में जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे तो श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. संगाकारा आईसीसी वर्ल्डकप 2018 में शानदार फॉर्म में नजर आये थे. इस दौरान उन्होंने लगातार चार शतक जड़ दिए थे. वनडे में ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
पहला शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. दूसरा इंग्लैंड के खिलाफ, तीसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और चौथा स्कॉटलैंड के खिलाफ लगाया. ऐसे में विराट कोहली एक और शतक लगाते ही संगाकारा की बराबरी कर लेंगे.
Post a Comment