महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में उतरे ब्रायन लारा और कार्ल हूपर, कहा चयनकर्ता कर रहे हैं बाहर कर के गलती
हाल में ही भारत की विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम की घोषणा की गई है. इस बार चयनकर्ताओं ने सबको हैरान करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल नही किया था. |
हाल में ही भारत की विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम की घोषणा की गई है. इस बार चयनकर्ताओं ने सबको हैरान करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल नही किया था. ऐसे में उनके भविष्य को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे है. वहीं अब इसी कड़ी में विंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने धोनी का समर्थन किया है. उनका मानना है कि पन्त के पास अभी अनुभव नही है. ऐसे में टीम को धोनी की जरूरत हैं.
धोनी की टीम को जरूरत है
झे लगता है कि टीम को धोनी की जरूरत है.उनके पास अनुभव है और टीम के पास मध्यमक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज़ नही है जिसके पास अभी अनुभव हो. पन्त के पास अभी अनुभव नही है. इसके अलावा रायडू को अभी टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में मुझे लगता है कि धोनी को टीम में रहना चाहिए.उसने अभी काफी ज्यादा क्रिकेट बाकी है. ऐसे में उसे मौका मिलना चाहिए.”
कार्ल हूपर ने भी किया है समर्थन
मुझे उनके टी-20 के बारे में तो नहीं पता लेकिन निश्चित तौर पर वो वर्ल्ड कप टीम में होंगे. उनका चयन होगा. उन्होंने भारत के लिए 300 से अधिक वनडे खेले हैं.उनका अनुभव बहुमूल्य है. मैंने कई बार विराट को उनसे विचार-विमर्श करते हुए देखा है.”
Post a Comment