मैसी व टेरे के दम पर जीता बार्सिलोना, अंक तालिका में शीर्ष पर कायम
बार्सिलोना। लियोनेल
मैसी और गोलकीपर मार्क आंद्रे टेरे स्टीजेन के शानदार खेल के दम पर बार्सिलोना ने
एथलेटिक बिलबाओ को 2-0 मात देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग 'ला लीगा' में अपना विजयी
अभियान जारी रखा है। अर्जेंटीनी स्टार मेसी ने जहां टीम के लिए एक गोल किया और
दूसरे में सहयोग किया वहीं जर्मनी के टेरे ने प्रतिद्वंद्वी टीम के कई हमलों को
नाकाम किया।
इस जीत से कोच
अर्नेस्टो वेलवर्डे की टीम के 28 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर
कायम है। वेलेंसिया 24 अंकों के साथ दूसरे और रीयल मैड्रिड 20 अंक लेकर तीसरे नंबर
पर है। बार्सिलोना के लिए मैसी ने खेल के 36वें मिनट में और पॉलिन्हो (90 प्लस 2)
इंजुरी टाइम में गोल किया। पहले हाफ के 17वें मिनट में ही बिलबाओ के शीर्ष स्कोरर
अर्तज अदुरिज ने हैडर से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचने का प्रयास किया जिसे टेरे
ने नाकाम कर दिया।
इसके कुछ क्षण
बाद एक बार फिर टेरे ने अर्तज की कोशिश पर पानी फेर दिया। इस दौरान बार्सिलोना ने
अपने हमले तेज किए जिसका फायदा उसे मिला। खेल के 36वें मिनट में मैसी ने
प्रतिद्वंद्वी टीम के गोलकीपर को चकमा देते हुए गेंद को जाल में अटकाकर टीम को 1-0
की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के बाद भी बिलबाओ के खिलाड़ियों ने टेरे के क्षेत्र में
हमले जारी रखे। टेरे ने बिलबाओ के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। इंजुरी टाइम
में मैसी ने गेंद पॉलिन्हो को दी जिसे उन्होंने गोलपोस्ट में डालने में कोई गलती
नहीं की। एक अन्य मैच में वेलेंसिया ने अलावीस को 2-1 से पराजित किया, जबकि
एटलेटिको मैड्रिड विलारीयल से एक-एक ड्रॉ खेला।
Post a Comment