चाहकर भी विजेंदर के LIVE मैच नहीं देखती हैं उनकी वाइफ, बताई थी ये वजह

ओलिंपिक मेडल विनर और इंडियन प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह आज (29 अक्टूबर) अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विजेंदर का जन्म साल 1985 हरियाणा के भिवानी में हुआ था। विजेंदर साल 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रोन्ज मेडल जीतकर फेमस हुए थे। वहीं अब वे प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार नौ मैच जीत चुके हैं। विजेंदर भले ही बॉक्सिंग फील्ड में नई-नई कामयाबी हासिल कर रहे हों, लेकिन इसके बाद भी उनकी वाइफ कभी उनका मैच LIVE नहीं देखती हैं। विजेंदर की वाइफ ने बताई ये वजह...




- विजेंदर ने इस साल अगस्त में मुंबई में हुई बैटलग्राउंड एशिया फाइट में चीन के जुफिल्‍कार मैमतअली को हराकर अपने प्रोफेशनल करियर की लगातार नौंवी फाइट जीती थी। लेकिन इसके बाद भी उनकी वाइफ ने ये मैच नहीं देखा था।
- विजेंदर की वाइफ ने एक इंग्लिश न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वे विजेंदर को मार खाते हुए नहीं देख सकतीं। इसी वजह से विजेंदर के मैच नहीं देखती हैं।

- अर्चना का मानना है कि अगर उन्होंने टीवी पर अपने हसबैंड को मार खाते हुए देख लिया तो वे मैच हार सकते हैं। उनकी वाइफ इस बात पर काफी ज्यादा यकीन करती हैं, इसलिए वे चाहकर भी मैच खत्म होने तक टीवी ऑन नहीं करतीं।
- उनकी वाइफ ने कहा, 'मैं मैच देखूं या नहीं, मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि बस विजेंदर जीतें। कई बार लोग कहते हैं कि आप उनका मैच देखने क्यों नहीं आतीं। इसपर मैं कहती हूं कि मेरा बेटा अभी छोटा है इसलिए उसका घर पर ध्यान रखना है।'
गर्लफ्रेंड से की शादी
- बॉक्सिंग के साथ एक्टिंग में भी किस्मत आजमा चुके विजेंदर की पर्सनल लाइफ भी किसी बॉलीवुड स्टोरी से कम नहीं है।
- विजेंदर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल अर्चना सिंह के साथ शादी की है।
- अर्चना दिल्ली की रहने वाली हैं। वो कांग्रेस एक्टिविस्ट सुरिंदर सिंह की बेटी हैं। कई सालों के रिलेशनशिप के बाद फैमिली ने इस रिश्ते के लिए हां कहा था।
- इन दोनों की शादी 17 मई, 2011 में हुई थी। इस कपल का एक बेटा भी है। जिसका नाम अबीर सिंह है।
- विजेंदर ने साल 2014 में आई फिल्म 'फगली' में काम किया था।
इंग्लैंड में साथ में थीं अर्चना पर नहीं देखी थी फाइट
- अर्चना ने इंटरव्यू में बताया था कि एक बार इंग्लैंड में हुए मैचों के दौरान वे विजेंदर के साथ थीं, पर वहां हुए छह मैचों में से एक भी उन्होंने नहीं देखे।
- उन्होंने कहा, मुझे इस गेम में इंट्रेस्ट है पर इसमें हारो या जीतो आपको पंच खाना पड़ता है और ऐसा विजेंदर के साथ होते हुए मैं नहीं देख सकती।
आगे की स्लाइड्स में देखें, विजेंदर की पर्सनल लाइफ फोटोज और कुछ फैक्ट्स...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!


No comments

Powered by Blogger.