विराट कोहली ने जताया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन पर शोक, कहा-आप लाखों लोगों के दिल में रहेंगे जिंदा

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का आज शाम 5.05 पर निधन हो गया है. उनकी मौत दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुई



पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का आज शाम 5.05 पर निधन हो गया है. उनकी मौत दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुई है. उनके निधन के आबाद समूचे देश में शोक का माहौल है. उनके निधन पर भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर के शोक व्यक्त किया.

विराट कोहली के ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये हमारे लिए एक शोक दिन है, क्योंकि हमने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और महान भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर सर को खो दिया है .मैं आप की आत्मा की शांति की दुआ करता हूँ. आप लाखों लोगों की दुआओं में जिंदा रहेंगे.

आज हुआ है अटल जी का निधन


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 9 हफ्ते से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया. एम्‍स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. अटल जी के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

आज रात अटल जी का पार्थिव शरीर उनके कृष्‍ण मेनन स्थित आवास पर रखा जाएगा, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए कल सुबह नौ बजे भाजपा मुख्‍यालय लाया जाएगा. कल दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्‍यालय से स्‍मृति स्‍थल तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्‍कार राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर किया जाएगा......

No comments

Powered by Blogger.