#HappyBirthdaySachin: कभी न थमने वाला तूफ़ान है सचिन, एक नजर में देखे तेज गेंदबाज बनने के सपने से लेकर क्रिकेट के महानायक बनने तक का सफ़र…
क्रिकेट जगत में एक ऐसा भी नाम है जिसका तूफ़ान आज भी नहीं थमा है, जी हां वह कोई और नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं. आज 24 अप्रैल यानी मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन और इस ख़ास दिन और सचिन के करोड़ों फैंस इस दिन की खुशियां मना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको क्रिकेट के महानायक के करियर की कुछ दिलचस्प और अनसुने पहलुओं को बताते हैं जिनको सुनकर आप एक बार फिर झूम उठेंगे. जी हां सचिन कभी न थमने वाला तूफ़ान हैं.
45 के हुए क्रिकेट के भगवान
24 अप्रैल 1973 यह वहीं दिन है जब एक नन्हे से बच्चे से जन्म लिया था जिसका नाम सचिन रमेश तेंदुलकर था और यह बच्चा आज क्रिकेट का महानायक है. जी हां सचिन तेंदुलकर ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मैदान के अंदर अपनी विस्फोटक पारी से तूफ़ान ला दिया था जिसको देखकर गेंदबाजों की नींद उड़ गई थी. 22 अप्रैल 1988 यह वहीं दिन था जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह में मुकाबले हो रहा था. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 284 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच के बाद शारजाह में एक खतरनाक रेतीला तूफान आया था जिसके बाद भारत को लक्ष्य छोटा कर दिया गया था.
16 साल के खिलाड़ी ने स्थापित किया नया इतिहास
जी हां सचिन जब पकिस्तान के कराची में धमाल मचा रहे थे उस वक्त वह 16 साल के थे और उनकी तूफानी पारी की वजह से ही मास्टर-ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान जैसे कई नाम मिले. सचिन का क्रेज दर्शकों में ऐसा था की अगर सचिन आउट हो गए तो सभी के घर में टीवी बंद हो जाती थी.
यही नही सचिन तेंदुलकर के लोग ऐसे दीवाने थे की उन्होंने अपने बच्चों के नाम सचिन रख दिया. इसके साथ ही न जाने कितने सचिन बन गए और आज हर और उनकी चर्चा होती है. इतना ही नहीं जब सचिन खेलते थे तो लोग उनके लिए व्रत रखते थे.
सचिन के कुछ कीर्तिमान
- बतौर ओपनर सचिन ने 344 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 15310 रन बनाये हैं.
- वनडे करियर में सचिन ने 49 शतक है जिसमे 45 बतौर ओपनर रहे हैं.
- निचले क्रम में सचिन ने 119 मैच खेले हैं जिसमे उनके 3116 रन शामिल हैं.
- सचिन ने करियर में कुल 463 मैच खेले हैं जिसमे उनके 18426 रन हैं. इसमें उनके 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं.
- सचिन वनडे मैच में 200 रन बनाने वले पहले बल्लेबाज हैं.
- सचिन 62 बार मैन ऑफ़ दा मैच का ख़िताब हासिल कर चुके हैं.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक शामिल हैं.
- सचिन ने 7 बार एक ही साल में 1000 से ज्यादा रन बनाये हैं.
इसके अलावा सचिन के ना जाने कितने रिकॉर्ड दर्ज हैं जो वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट सभी में हैं. आज के युवा स्टार बल्लेबाज भले ही आने वाले समय में क्रिकेट के महानायक का रिकॉर्ड तोड़ने में कामियाब हो जायें लेकिन उनकी जैसी उपलब्धि, लोकप्रियता और दर्शकों में दीवानापन कभी नहीं पा सकते हैं.
Post a Comment